Maharajganj

विभिन्न मांगों को लेकर प्रधानों संग डीएम से मिले अखिल भारतीय प्रधान संगठन के अध्यक्ष

 
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- अखिल भारतीय प्रधान संगठन के अध्यक्ष अनिल जोशी के नेतृत्व में प्रधानों ने विभिन्न मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ने बताया की
प्रधानों की समस्याओं को दूर करने की दिशा में अधिकारी गंभीर नहीं हैं। मनरेगा के तहत पक्के कार्य की स्वीकृति नहीं है। कुछ ब्लॉकों में आवास शून्य चल रहा है, जिससे पात्रों को आवास नहीं मिल पा रहा । कुछ ग्रामसभा में नेटवर्क सही नहीं होने के कारण हाजिरी नहीं हो पा रही है। कच्चे कार्यों की एमबी समय से न
होने कारण समस्या हो रही है। मनरेगा में मैटेरियल रेट का संशोधन नहीं होने की वजह से आज भी जनप्रतिनिधियों को काफी हानि हो रही है। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष अजय धर दुबे, चतुर्भुजा सिंह, अवधकिशोर, महामंत्री अमरजीत साहनी, लल्लन यादव, ब्रम्हानंद पटेल, रघुनाथ पटेल, श्रवण कुमार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील